गरियाबंद/रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व में आज जिला शिक्षा अधिकारी (जे डी) संजीव श्रीवास्तव से मिला। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान पाठक माध्यमिक शाला (टी संवर्ग) के पद पर पदोन्नति आदेश समय पर जारी न होने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने जताई नाराज़गी
जे डी श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि पदोन्नत व्याख्याताओं के कार्यभार ग्रहण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 के तुरंत बाद सूची अपडेट कर पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की जाएगी।
संगठन ने रखी प्रमुख मांगें
- डीपीआई से जारी वर्तमान काउंसलिंग निर्देशों के अनुसार पारदर्शी पदांकन किया जाए।
- पूर्व पदस्थ संस्था में सहमति/असहमति के आधार पर पदांकन की व्यवस्था हो।
- पदोन्नति प्रक्रिया में टीईटी अनिवार्यता का उल्लेख कर रुकावट डालने की कोशिशों का विरोध।
संघ ने साफ कहा कि वर्तमान में इस संबंध में राज्य स्तर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं। इसलिए मौजूदा नियमों और निर्देशों के अनुसार शीघ्र पदोन्नति जारी की जानी चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारी
इस मौके पर प्रदेश मंत्री जितेन्द्र मिश्रा, जिला प्रचार मंत्री रूद्र नारायण तिवारी, ब्लॉक सचिव टीकम सिन्हा, ओमप्रकाश देव, कमलेश सार्वा और भेदुराम साहू मौजूद रहे।




