गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने अवैध हीरे कारोबार पर बड़ी सफलता हासिल की है। इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही करते हुए गरियाबंद पुलिस ने 06 नग अवैध हीरे के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हीरा बेचने वाला, खरीदने वाला और खपाने वाला सभी शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हीरे कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
गरियाबंद पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध हीरे, गांजा, वन्य जीवों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद पुलिस ने मुखबीर तंत्र और थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किया। इसी दौरान थाना गरियाबंद को एक बड़ी सूचना हाथ लगी।
हीरे के साथ अस्पताल के सामने दबोचा गया पहला आरोपी
दिनांक 28 सितंबर 2025 को थाना गरियाबंद को मुखबीर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल गरियाबंद के सामने एक व्यक्ति हीरा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसका नाम जैन कुमार नेताम (45 वर्ष), निवासी ग्राम छिंदौला, जिला गरियाबंद निकला।
तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक सफेद कागज में लिपटा हुआ 06 नग हीरा बरामद हुआ।
अन्य आरोपियों का खुलासा और गिरफ्तारी
पूछताछ में आरोपी जैन कुमार ने बताया कि यह अवैध हीरा उसे रघुराम ध्रुव (निवासी कोसमबुड़ा) ने बेचने के लिए दिया था। आगे की जांच में पता चला कि जैन कुमार ने इन हीरों को बेचने के लिए धमतरी के सूरज सोनी (30 वर्ष) और विशाल सोनी (25 वर्ष), निवासी जेल कॉलोनी बठेना, थाना सिटी कोतवाली धमतरी को बुलाया था।
दोनों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पुलिस ने मुख्य सप्लायर रघुराम ध्रुव को भी समक्ष गवाहों के गिरफ्तार किया।
जब्ती और बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों से 06 नग अवैध हीरे के अलावा एक Nothing कंपनी का मोबाइल और एक Realme कंपनी का मोबाइल बरामद किया। सभी जब्ती कार्रवाई समक्ष गवाहों के की गई।
मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) BNS एवं 21(4) खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस की अपील
गरियाबंद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास अवैध हीरा, गांजा, वन्य जीवों की तस्करी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। ऐसी सूचनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।




