रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शुक्रवार सुबह से सक्रिय हो गई है। रायपुर और बिलासपुर में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने तड़के सुबह रायपुर के एक बिल्डर के ठिकानों पर दबिश दी। इसी क्रम में बिलासपुर में भी बिल्डर्स के ठिकानों पर जांच-पड़ताल की गई। मौके पर टीम महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है, जिससे वित्तीय लेन-देन और अन्य संबंधित मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Excise Scam :Excise Scam: EOW की बड़ी कार्रवाई, पूर्व आयुक्त और कारोबारी गिरफ्तार
अभी तक छापेमारी के दौरान किसी भी गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है। ईडी अधिकारी मामले की तह तक जाकर जांच कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।