Road Accident कोरबा, छत्तीसगढ़ | 25 सितम्बर 2025 — कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर चार बार पलटी खा गई।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान विवाद जारी, भारतीय टीम ने ICC से की कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कार में सवार लोग भी चोटिल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछल गया और दूर जाकर गिरा, वहीं कार कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जाकर रुकी।