रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, रायपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अंतर्गत ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म एवं स्वयं पोर्टल मार्गदर्शन एवं पंजीयन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र पटेल ने छात्राओं को ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म स्वयं एवं स्वयंप्रभा के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने सर्टिफिकेट कोर्सेज की जानकारी देते हुए यह बताया कि किस प्रकार छात्राएँ यूजीसी से सम्बद्ध ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग कर क्रेडिट कोर्स प्राप्त कर सकती हैं तथा क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ ले सकती हैं। साथ ही, स्वयं पोर्टल में पंजीकरण की चरणबद्ध जानकारी एवं उपलब्ध कोर्सेज के चयन की प्रक्रिया पर भी विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या गुप्ता ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है। इससे छात्राओं का शैक्षणिक ही नहीं बल्कि व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास भी होगा। इस पहल से छात्राओं को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सकेगा।
कार्यशाला में गुरुकुल महिला महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता तेलांग, डॉ. दीपशिखा, डॉ. मेघ अग्रवाल सहित अन्य संकाय सदस्य और छात्राएँ उपस्थित रहीं।