मैनपुर। गरियाबंद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना मैनपुर पुलिस की सक्रियता और पेट्रोलिंग के दौरान ननचू उर्फ फलेश्वर उर्फ फनेश्वर बघेल और शुभम सोनी को चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
मोटरसाइकिल चोरी खिलाफ ऐसे हुई कार्रवाई
थाना मैनपुर पुलिस का स्टाफ 21 सितंबर को नियमित गश्त पर ग्राम धवलपुर की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान दबनई नाला के पास एक संदिग्ध स्प्लेंडर काले रंग की मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 L 6411) दिखाई दी। जब पुलिस ने वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया, तो दोनों युवक बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागे। टीम की घेराबंदी के बाद दोनों को मौके पर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम ननचू उर्फ फलेश्वर बघेल पिता भुवन बघेल निवासी गरियाबंद और शुभम सोनी पिता दनिश सोनी निवासी रायपुर बताया। पूछताछ के दौरान वे वाहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके और बाद में चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार की।
दूसरी चोरी की बाइक भी बरामद
पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उनके निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। यह वाहन सिकासेर चौक के पास से जब्त किया गया, जिसका नंबर CG 08 N 7652 है।
दर्ज हुए प्रकरण
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मैनपुर में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के बाद अपराध धारा 303 (2), 111 (2)(ख)(7), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
आदतन अपराधी हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपी ननचू उर्फ फलेश्वर और शुभम सोनी दोनों ही आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ पहले से ही गरियाबंद और रायपुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस टीम की विशेष भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना मैनपुर पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित घेराबंदी की अहम भूमिका रही। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से इलाके में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी।