रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के लिए बड़ी वित्तीय राहत की घोषणा की है। विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत नगरीय निकायों को कुल 102 करोड़ 97 लाख 50 हजार रुपये की राशि जारी कर दी है।
इस राशि में पार्षद निधि के 72 करोड़ 33 लाख 75 हजार रुपये तथा महापौर/अध्यक्ष निधि के 30 करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपये शामिल हैं। शासन ने इन दोनों मदों के लिए स्वीकृत वार्षिक बजट का 50-50 प्रतिशत हिस्सा प्रथम किश्त के रूप में जारी किया है।
इस वित्तीय सहयोग से नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास, स्वच्छता, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य जनहितकारी कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शेष 50 प्रतिशत राशि आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निकायों को जारी की जाएगी।
यह निर्णय नगरीय विकास को मजबूती देने के साथ-साथ पार्षदों और महापौरों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं संचालित करने में सहायक होगा।