नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक दिन के दौरे पर पहुंचे और यहां उन्होंने जोरदार रोड शो किया। रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पीएम मोदी का स्वागत उत्साहपूर्ण तरीके से किया।
NHM contract workers strike : 594 एनएचएम कर्मचारियों की सेवा समाप्त, मांगों को लेकर जारी हड़ताल
रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान तक पहुंचा। गांधी मैदान में प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। साथ ही उन्होंने गुजरातवासियों को कई बड़ी सौगात भी दी।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे ने स्थानीय नागरिकों में जोश और उत्साह का माहौल पैदा कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।