डोडा/ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में आतंकवादियों की तलाश के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना लाटी के डुडू क्षेत्र में कांजी नाला इलाके में शुक्रवार शाम से सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।
मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए सैनिक को तुरंत इलाज के लिए निकाला गया था, लेकिन शनिवार तड़के ऊधमपुर जिले के ऊंचाई वाले सुदूर जंगल में चलाए जा रहे अभियान के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश जारी रखी है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चला रहे हैं और सुरक्षा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें और सेना-पुलिस के काम में सहयोग करें।