नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। शुक्रवार को इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान गया। मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ।”
22 कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति रद्द, उपमुख्यमंत्री के आदेश पर हुई थी नियुक्ति
पित्रोदा यहीं नहीं रुके। उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश की भी तारीफ की और कहा, “मैं बांग्लादेश गया, नेपाल गया, वहां भी मुझे घर जैसा अनुभव हुआ। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं विदेशी धरती पर हूं। वे हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी तरह बात करते हैं, उन्हें हमारे गाने पसंद हैं और हमारा खाना भी एक जैसा है।”
पित्रोदा ने कहा कि दक्षिण एशिया के देशों को शांति और सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। हालांकि उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में विवाद शुरू हो गया है और विरोधियों ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।