NHM contract workers strike सूरजपुर/जांजगीर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल को एक महीना पूरा हो गया है। सरकार द्वारा 16 सितंबर तक काम पर लौटने का अंतिम अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखी। इसके बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए बुधवार को सूरजपुर जिले के 594 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। इससे पहले बलौदाबाजार के 160 से अधिक और कोरबा के लगभग 21 कर्मचारियों को भी नौकरी से हटा दिया गया था।
जिला अस्पताल में लापरवाही! इंजेक्शन लगते ही युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से पांच पर सरकार मौखिक सहमति जता चुकी है, लेकिन शेष पांच मांगों पर अब तक कोई स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है। कर्मचारियों का कहना है कि केवल मौखिक आश्वासन से काम नहीं चलेगा, सभी मांगों पर लिखित समझौता जरूरी है। हड़ताल को और तेज करते हुए कल रायपुर में जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 10 हजार कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है।