फिंगेश्वर (गरियाबंद)। जिले की फिंगेश्वर पुलिस ने गांजा मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मां-बेटे को 08 किलो 916 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा मादक पदार्थ की कीमत करीब 89 हजार रुपये आंकी गई है।
माँ-बेटा 08 किलो 916 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना फिंगेश्वर पुलिस टीम ने मंगलवार (09 सितंबर 2025) को मुखबिर की सूचना पर मुख्य मार्ग पर एमसीपी लगाकर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बजाज पल्सर बाइक (क्रमांक CG 08 AU 1779) पर सवार एक युवक और महिला तेज रफ्तार में पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने पीछा कर ग्राम बासीन हनुमान मंदिर के पास बाइक को रोका। जांच के दौरान आरोपी युवक ने लोहे का धारदार चाकू दिखाकर पुलिस टीम को डराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया।
आरोपियों की पहचान
- शेख इमरान पिता शेख आरिफ, उम्र 23 वर्ष
- अकीला बेगम पति शेख आरिफ, उम्र 50 वर्ष
दोनों निवासी वार्ड नंबर-05, तालाब गली, राम नगर, जिला राजनांदगांव बताए गए हैं।
बरामदगी
- गांजा – 08.916 किग्रा. (कीमत 89,000 रुपये)
- मोटरसाइकिल – कीमत 60,000 रुपये
- धारदार लोहे का चाकू
- दो मोबाइल फोन
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों से गांजा संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में पुलिस ने धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट तथा धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।





