रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार विभाग द्वारा आगामी 9 और 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक नागरिक https://erojgar.cg.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब तक 17,000 से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज: इंग्लैंड ने घोषित की टी20 टीम, धोनी के दोस्त की वापसी
मेले में जिंदल स्टील, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऑटो सेंटर बिलासपुर, राजस्थान कपड़ा मिल, सतलज कपड़ा इंडस्ट्री, रिलायंस निप्पोन सहित कई निजी कंपनियां रोजगार प्रदान करेंगी। पांचवीं पास से लेकर स्नातक और उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को 8,000 से 40,000 रुपये प्रति माह वेतनमान वाले पद उपलब्ध होंगे।
पदों में वितरक ब्वॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर, इंजीनियर, लैब तकनीशियन, टेलीकॉलर, इलेक्ट्रीशियन, सुरक्षा गार्ड आदि शामिल हैं। रोजगार मेला छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ-साथ महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, यूपी और बड़े शहरों में भी अवसर उपलब्ध कराएगा।



