अंबिकापुर। सीतापुर ब्लॉक स्थित DAV पब्लिक स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर शिक्षिका नम्रता ने 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी, जिससे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई।
गरियाबंद: मछली सब्जी को लेकर बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या
पीड़ित छात्रा को उठने-बैठने में गंभीर तकलीफ हो रही है और उसका इलाज अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बच्ची ने मीडिया को बताया कि वह बाथरूम जा रही थी, तभी टीचर मोबाइल चला रही थी। जैसे ही टीचर ने उसे जाते देखा, उसने फटकार लगाते हुए 100 उठक-बैठक कराई। बच्ची ने यह भी आरोप लगाया कि टीचर ने उठक-बैठक के दौरान स्केल दिखाकर धमकी दी कि अगर बीच में रोका तो बुरा होगा। डर के कारण बच्ची ने पूरी सजा पूरी की, लेकिन उसके पैरों में अत्यधिक दर्द हो गया।
बच्ची के परिजन सरगुजा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यह सजा बच्ची की स्वास्थ्य और सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।



