Chaitanya Baghel remand रायपुर, 6 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर की विशेष प्रवर्तन निदेशालय (ED) अदालत में शनिवार को बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई। अदालत ने सुनवाई के बाद उनकी न्यायिक रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ा दी।
CG breaking: मछली–सब्जी के लिए बेटे ने मां की कुल्हाड़ी से हत्या
15 सितंबर को पेश हो सकता है चालान
कानूनी जानकारों का कहना है कि ED अब चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान दाखिल करने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि 15 सितंबर को अदालत में चालान पेश किया जाएगा। इसके बाद आरोप तय करने और मुकदमे की दिशा तय करने की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
शराब घोटाले का मामला
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ में हुए 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि शराब की बिक्री और वितरण व्यवस्था में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई, जिससे राज्य को हजारों करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ। ED का कहना है कि इसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल रहे हैं और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अवैध कमाई को छिपाने की कोशिश की गई।



