गरियाबंद। जिले के नक्सल प्रभावित मैनपुर थाना क्षेत्र के गोबरा पहाड़ी जंगल से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थ और नक्सली सामग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।
नक्सल प्रभावित जंगल में विस्फोटक सामग्री व नक्सली सामान बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों ने ग्रामीणों और पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी बनाने जैसे सामान जंगल में डम्प कर रखे थे। स्थानीय सूचना तंत्र से आसूचना मिलने के बाद जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम गरियाबंद द्वारा बीडीएस टीम के साथ सर्चिंग अभियान चलाया गया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के डम्प एरिया से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं:
- स्टील कंटेनर से बना आईईडी बम
- नक्सल साहित्य और बैनर
- इलेक्ट्रानिक वायर
- 57 नग फटाखा बम
- कॉर्डेक्स वायर (2 मीटर)
- पावर बैंक
- नक्सली वर्दी
- सिंगल शॉट बैरल
- छोटा सोलर प्लेट
- अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री
- पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद सामान से साफ है कि माओवादी संगठन ग्रामीणों में दहशत फैलाने और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर रहे थे।