नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि लगता है, अमेरिका ने भारत को खो दिया है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया गया है और भारत, रूस व चीन के बीच निकटता लगातार बढ़ रही है।
रायपुर में शिक्षा में मेंटरशिप पर राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला, समानता व सशक्तिकरण पर फोकस
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।”
ट्रंप का यह बयान अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नए समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है। माना जा रहा है कि भारत, रूस और चीन के बीच बढ़ती नजदीकियां अमेरिका की कूटनीतिक चुनौतियों को और गहरा सकती हैं।