रायपुर। राजधानी रायपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर से आज एक आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता के कारण उसे तुरंत पकड़ लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोदी बोले- दुनिया की शक्ति सेमीकंडक्टर चिप में सिमटी:पहले तेल के कुएं से भविष्य तय होता था
जानकारी के अनुसार आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान उसने मौका पाकर बाहर भागने का प्रयास किया। आरोपी जैसे ही दौड़कर बाहर निकला, वहीं पास में तैनात आरक्षक सक्रिय हो गए और बिना देर किए उसे पकड़कर संबंधित थाना स्टाफ के हवाले कर दिया।



