राजिम। विधायक रोहित साहू ने अपने निजग्राम पिपरछेड़ी सहित आसपास के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। सड़क चौड़ीकरण राजिम-महासमुंद स्टेट हाइवे स्थित ग्राम कोमा से पिपरछेड़ी तक पक्की सड़क व चौड़ीकरण की पुरानी मांग भी अब विधायक रोहित साहू के प्रयास से पूर्ण हो गई है।
सड़क 04 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाले कोमा-पिपरछेड़ी पक्की मार्ग का विधायक ने किया भूमिपूजन
आगामी दिनों में यह मार्ग आवागमन को सुलभता प्रदान करेगी साथ ही ग्राम पिपरछेड़ी को स्टेट हाइवे से जोड़ेगी। सड़क 04 करोड़ 42 लाख रुपये सड़क 04 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क निर्माण कार्य का विधायक रोहित साहू ने ग्राम पिपरछेड़ी में भूमि पूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत सभापति नंदनी ओंकार साहू, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू,सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, खुटेरी सरपंच बेनीशंकर साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्य संपन्न किया गया। विधायक रोहित साहू ने अपने संबोधन में सड़कों को गांव के विकास की सीढ़ी बताया।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास के मार्ग खुलेंगे। मेरी जन्मस्थली का ऋण जो मुझ पर है उस ऋण और आप सभी के आशीर्वाद से कभी उऋण नहीं हो सकता। इस सड़क के लिए विगत कई वर्षों से मांग की जा रही थी। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल इस सड़क निर्माण में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन आज मुझे इस भूमिपूजन के साथ हर्ष एवं संतोष है कि नई व चौड़ी सड़क अब भाजपा की सरकार में बनने जा रही है। इस सड़क के निर्माण के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों , किसानों ,छात्र छात्राओं , समेत सर्वजन को आवागमन की बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना और मजबूत आधारभूत संरचना तैयार करना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है।