बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से अक्सर लोग इसे बचाने के बारे में सोचते हैं ताकि जेब पर असर न पड़े। हर घर में लोग फ्रिज यूज करते हैं लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जो बार-बार फ्रिज को स्वीच ऑन और ऑफ करते होंगे। अगर, आप बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार फ्रिज को स्वीच ऑफ कर देते हैं तो आपको भी भारी नुकसान पहुंच सकता है। आपके फ्रिज में खराबी आ सकती है, जिसके लिए आपको भारी खर्चा लग सकता है।
क्या बहुत ज्यादा स्क्रीन देखने से इमोशनल हेल्थ प्रभावित होती है? जानिए क्या कहती है स्टडी
फ्रिज बार-बार स्वीच ऑफ न करें
आजकल आने वाले ज्यादातर ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर ऑटो पावर कट फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर की वजह से फ्रिज ठंडा होने पर कंप्रेसर ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है। कंप्रेसर बंद होने की वजह से बिजली की बचत होती है और खर्च भी कम होता है। मैनुअली फ्रिज बार-बार स्वीच ऑफ और ऑन करने पर फ्रिज के कंप्रेसर पर असर पर सकता है। साथ ही, फ्रिज के कूलिंग सिस्टम पर अधिक दबाव पड़ता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्रिज बार-बार स्वीच ऑफ या ऑन नहीं करना चाहिए, चाहे फ्रिज में कुछ रखा हो या नहीं। अक्सर लोग सर्दियों के मौसम में फ्रिज को बंद कर देते हैं। बंद फ्रिज में अगर कोई सामान रखा होगा तो उसके खराब होने के चांस ज्यादा रहते हैं। यही नहीं, फ्रिज से बदबू भी आने लगती है।
सुप्रीम कोर्ट का कड़ा फैसला: ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की जमानत रद्द, 7 दिन में करना होगा सरेंडर
यही नहीं, फ्रिज का दरवाजा भी बार-बार खोलना या बंद नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से फ्रिज की कूलिंग कम होती है और कंप्रेसर ज्यादा देर तक चलता है। इसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा होता है। कई बार दरवाजा सही से बंद नहीं होने पर भी फ्रिज का कूलिंग सिस्टम खराब हो सकता है और फ्रिज में खराबी आ सकती है।
फ्रिज कब बंद करना चाहिए?
ऐसा नहीं है कि फ्रिज को लगातार ऑन ही रखना चाहिए। आपको दो सप्ताह में एक बार फ्रिज को डीफ्रॉस्ट या डीप क्लीन करना चाहिए। ऐसा करने से फ्रिज में बर्फ जमने की दिक्कत नहीं होती है और फ्रिज की सफाई भी हो जाती है, जो फ्रिज में रखे खाने को हाइजैनिक रखता है। ऐसे में आपको एसी की तरह फ्रिज को भी समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए।