गरियाबंद। नहरगांव के पास भीषण सड़क हादसा जिले के छुरा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। यह घटना नहरगांव स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद करने के बजाय कई लोग फोटो और वीडियो बनाने में जुट गए।
नहरगांव के पास भीषण सड़क हादसा, बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और आमने-सामने से टकराने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर और यातायात संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।