ICC ODI Rankings: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल खराब है। इस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टीम ने वनडे सीरीज का पहला मैच तो जीत लिया, लेकिन दूसरे में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच हार से जहां सीरीज बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है, वहीं पाकिस्तानी टीम को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है। टीम की हालत काफी खराब नजर आ रही है। हालांकि अभी सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बाकी है।
Mahindra ला रही है नई Thar Sports, दमदार लुक और एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले नंबर पर
आईसीसी की वनडे रैंकिंग की बात करें तो इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम यहां पहले नंबर पर है। टीम इंडिया की रेटिंग 124 की है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है और तीसरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा बना हुआ है। इस बीच बात अगर चौथे नंबर की करें तो इस पर पहले पाकिस्तानी टीम हुआ करती थी, जो अब नहीं है। अब नंबर चार पर श्रीलंका की टीम पहुंच गई है। दरअसल खुद श्रीलंका ने तो ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे उसे एक पायदान का फायदा मिला हो, पाकिस्तानी टीम जरूर मैच हार गई है, इसलिए उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है।
पाकिस्तानी टीम नंबर पांच पर पहुंची
पाकिस्तानी टीम अभी तक चौथे नंबर पर मौजूद थी, लेकिन अब टीम नंबर पांच पर जा पहुंची है। श्रीलंका की रेटिंग जहां एक ओर 103 की है, वहीं पाकिस्तान की रेटिंग 102 की हो गई है। हालांकि पाकिस्तान के अब यहां से और नीचे जाने की संभावना काफी कम है, क्योंकि नंबर छह पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसकी रेटिंग 96 की है।
वेस्टइंडीज को हुआ एक स्थान का फायदा
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान सीरीज का तीसरा मुकाबला अभी बाकी है। इसी मैच के परिणाम से तय होगा कि सीरीज पर कौन सी टीम कब्जा जमाएगी। इस बीच चुंकि वेस्टइंडीज ने सीरीज का दूसरा मैच अपने नाम किया है, इसलिए उसे फायदा मिलता हुअ दिख रहा है। वेस्टइंडीज की टीम अब एक स्थान की छलांग के साथ नंबर 10 पर जा पहुंची है, जो इससे पहले 11वें स्थान पर हुआ करती थी। बांग्लादेश की टीम नंबर 11 पर चली गई है। आईसीसी ने आखिरी बार इस रैंकिंग को 10 अगस्त तक अपडेट किया है। अब देखना है कि सीरीज जब समाप्त होगी तो रैंकिंग पर क्या असर दिखाई देता है।