मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि भारत की सबसे महंगी कार मुकेश अंबानी नहीं बल्कि इनकी पत्नी और बिजनेसवुमेन नीता अंबानी के पास है. ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास ये कार होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए इस कार के फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जानते हैं. अंबानी परिवार के पास कई महंगी गाड़ियां हैं. लेकिन देश की सबसे महंगी गाड़ी Audi A9 Chameleon मानी जाती है. इस कार की मालकिन नीता अंबानी हैं. नीता अंबानी के पास ही देश की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑडी की ये कार करीब 600 हॉर्सपावर के धांसू इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है.
Indian Gamers के लिए Free Fire Max में आए नए रिडीम कोड्स, पाएं मुफ्त में एक्सक्लूसिव गिफ्ट्स
अब ऑडी की इस कार की खासियत पर नज़र डालें तो इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस कार के रंग को महज एक बटन दबाकर बदला जा सकता है. इस कार का पेंट स्कीम इलेक्ट्रिक रूप से तैयार किया गया है. वहीं पूरी दुनिया में ऐसी मात्र 11 गाड़ियां ही बिक सकी हैं.
कैसा है Audi A9 Chameleon का इंजन?
Audi A9 Chameleon में कंपनी ने 4.0 लीटर का वी8 इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 600 एचपी की मैक्स पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इस कार में केवल दो ही दरवाजे दिए गए हैं. वहीं इस कार की लंबाई करीब 5 मीटर है.
इतना ही नहीं इस कार के विंडशील्ड और रूफ दोनों को ही एक में इंटीग्रेट किया गया है. इसके अलावा इस लग्जरी कार में कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं जो किसी और कार में देखने को नहीं मिलते हैं.