देवभोग। गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत धौराकोट गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव के तीन वर्षीय मासूम सचिन नागेश की नाले में डूबने से मौत हो गई। बच्चा खेलते-खेलते घर से कुछ ही दूरी पर स्थित नाले के पास चला गया और असंतुलित होकर उसमें गिर पड़ा।
देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत धौराकोट गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे
घटना की जानकारी मिलते ही देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची और बालक के शव को नाले से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सचिन अपने परिवार का इकलौता पुत्र था, जिसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा के उपाय करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।