दुर्ग: धमधा तहसील के ग्राम पेंड्री में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। किसान जगदीश साहू के खेत में अचानक जमीन धंस गई, जिससे खेत के बीचोंबीच करीब 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया है। घटना की जानकारी जैसे ही अन्य ग्रामीणों को लगी मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होना शुरु हो गई। इस घटना वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑपरेशन महादेव में ढेर हुए पहलगाम हमले के तीनों आतंकी, अमित शाह ने लोकसभा में दी बड़ी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, किसान जगदीश रोज की तरह अपनी फसल देखने खेत गया था। खेत के एक हिस्से में पहुंचते ही उसे जमीन में हल्का कंपन महसूस हुआ। कुछ ही पलों में मिट्टी धंसने लगी और धीरे-धीरे एक बड़ा गड्ढा बन गया। शुरुआत में यह गड्ढा करीब 2 फीट चौड़ा था, लेकिन कुछ ही समय में इसका आकार बढ़कर 12 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा हो गया।