CG News: गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ अब भरोसे का माहौल भी बन रहा है। इसी क्रम में सीआरपीएफ 211वीं बटालियन द्वारा शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्रों में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ना, हिंसा से दूर रखना और विकास की ओर प्रेरित करना रहा।
नक्सल क्षेत्र में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन
कमांडेंट विजय प्रताप के मार्गदर्शन और सहायक कमांडेंट संतोष कुमार एवं गोल्डी बहरान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को उपयोगी सामग्री वितरित की गई। इसमें रेडियो, साइकिल, ट्राई साइकिल, खेल सामग्री, और पढ़ाई के लिए किताबें, कॉपियां व पेन शामिल रहीं। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपचार लाभ लिया।
कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों ने युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। थाना प्रभारी जयसिंह ध्रुव और यदुराज ठाकुर, साथ ही क्षेत्रीय सरपंचों के सहयोग से यह आयोजन और भी प्रभावी बन सका।
यह सिविक एक्शन कार्यक्रम न केवल विश्वास बहाली की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि ग्रामीणों में विकास की नई उम्मीद भी जगा गया।