रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम केवल एक स्थापत्य नहीं, बल्कि सतनामी समाज की अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। बाबा गुरु घासीदास जी के सिद्धांतों पर चलते हुए सतनामी समाज ने समाज और प्रदेश को नई दिशा दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प बाबा जी के आशीर्वाद से जरूर पूर्ण होगा।
कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम सतनामी समाज का गौरव है
मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व एकजुटता को आवश्यक बताया।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर रायपुर में बहुद्देशीय सतनामी समाज भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही गिरौदपुरी स्थित मड़वा महल के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए 50 लाख रुपये की मंजूरी दी। शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।
डॉ. रमन सिंह बोले – बाबा जी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ बना शांति और समरसता का प्रतीक
कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि समाज के पदाधिकारी जब निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करते हैं, तब समाज में विश्वास और समरसता बढ़ती है। उन्होंने गिरौदपुरी धाम में भव्य धर्मशाला निर्माण की पहल के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री एल.एल. कोसले की सराहना की।
सामाजिक एकता और शिक्षा दो प्रमुख आधार: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सामाजिक एकता और शिक्षा को समाज की उन्नति का मूल बताया। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज आने वाले वर्षों में नई ऊँचाइयाँ छुएगा।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल का उद्बोधन
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सतनामी समाज को उद्योग, व्यापार और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की कि गिरौदपुरी धाम में ‘गुरु दर्शन’ के उपरांत एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से समाजजन भाग लेंगे।
विशिष्ट उपस्थिति और व्यापक सहभागिता
इस शपथग्रहण समारोह में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक पुन्नूलाल मोहले, गुरु खुशवंत साहेब, प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोसले सहित छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, ओडिशा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली से आए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व अध्यात्म गुरु उपस्थित रहे। इसके साथ ही साहू, यादव, कुर्मी, आदिवासी समाज सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।