गरियाबंद। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने शनिवार को गरियाबंद जिले के दो प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों – भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर और चिंगरापगार जलप्रपात का दौरा किया। उन्होंने इन स्थलों में सुविधाओं के विस्तार और संसाधनों के विकास को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
भूतेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से हुए रूबरू
विधायक साहू ने पहले गरियाबंद के समीप स्थित प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मंदिर प्रांगण में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना।
चिंगरापगार जलप्रपात के सौंदर्य को सराहा
इसके बाद विधायक साहू ने ग्राम बारुका के पास स्थित खूबसूरत चिंगरापगार जलप्रपात का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि “इस स्थल की सुंदरता को बनाए रखते हुए पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
पर्यटन की संभावनाओं पर जताई प्रतिबद्धता
विधायक रोहित साहू ने कहा,
“गरियाबंद जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। भूतेश्वरनाथ महादेव प्रदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, वहीं चिंगरापगार जलप्रपात प्रदेशभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। इन दोनों स्थलों का विकास हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की कि वे प्राकृतिक स्थलों का भरपूर आनंद लें, किंतु सावधानी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
भूतेश्वरनाथ महादेव: प्राकृतिक शिवलिंग का अद्भुत स्थल
यह मंदिर भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है, जहाँ सावन के महीने भर श्रद्धालुओं का मेला लगता है। यह स्थल अब गरियाबंद जिले की पहचान बन चुका है।
चिंगरापगार: हरियाली और शांति का संगम
घने जंगलों और हरे-भरे मैदानों के बीच स्थित यह जलप्रपात पिछले कुछ वर्षों में प्राकृतिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। यहाँ का शांत वातावरण, स्वच्छ जल और हरियाली परिवारों के लिए आदर्श पिकनिक स्थल है।
उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष राजू साहू, पारस ठाकुर, वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, एसडीओ मनोज चंद्राकर सहित वन अमला और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।