छुरा। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले अंतर्गत छुरा ब्लॉक में आज एक मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर से आए प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर और उनकी टीम द्वारा करीब 335 बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया।
छुरा ब्लॉक में आज एक मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन
इस मेगा हेल्थ कैम्प विशेष शिविर का उद्देश्य कुपोषण और संकटग्रस्त बच्चों की पहचान और उपचार था। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पालकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण और बाल देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण भी दिया गया।
शिविर में जिला कलेक्टर बी.एस. उइके स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को एनआरसी (न्यूट्रिशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर) भेजने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी जानकारी दी कि 126 बच्चों को जिले के जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों द्वारा गोद लिया गया है, जिससे उनके दीर्घकालीन पोषण और स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर उइके ने कहा, “यह शिविर प्रशासन और समाज की साझेदारी का एक उदाहरण है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”
मेगा हेल्थ कैम्प में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यह आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।