जब कोई नया ड्राइवर पहली बार कार चलाना सीखता है, तो वह कार चलाने के तौर तरीकों को धीरे-धीरे पकड़ बनाता है। इस दौरान वह कई बार गलतिया भी करता है। कई बार मंझे हुए ड्राइवरों से भी गलतिया हो जाती हैं। कार से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में रहते हैं। एक ऐसा ही सवाल है कि अगर गलती से चलती कार में रिवर्स गियर लग जाए तो क्या होगा?
यह जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह गलती सिर्फ गाड़ी को नहीं, आपकी जान को भी खतरे में डाल सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं।
क्यों जरूरी है गियर की सही समझ?
कार का गियरबॉक्स उसकी स्पीड और दिशा को कंट्रोल करता है। हर गियर की एक तय सीमा होती है और उसे उसी स्पीड पर इस्तेमाल करना चाहिए। धीरे-धीरे गियर बदलते हुए स्पीड बढ़ाना सुरक्षित ड्राइविंग का अहम हिस्सा है। वहीं, रिवर्स गियर सिर्फ खड़ी कार में लगाया जाता है ताकि वह पीछे जा सके।
मैन्युअल कार में क्या होता है?
अगर आप मैन्युअल गाड़ी चला रहे हैं और कार तेज स्पीड पर है, तो आप चाहकर भी उसमें रिवर्स गियर नहीं डाल पाएंगे। ऐसा करने पर गियर लॉक हो जाते हैं। लेकिन अगर आपने जोर लगाकर जबरदस्ती रिवर्स डालने की कोशिश की, तो गियर के चक्के टूट सकते हैं। गियर बॉक्स से तेज आवाज आएगी, गाड़ी झटका खाकर बंद हो जाएगी और आगे किसी गियर में नहीं जाएगी। इसे ठीक कराने में भारी खर्चा हो सकता है।
कम स्पीड पर भी खतरा बरकरार
अगर गाड़ी कम स्पीड पर भी चल रही है और आप गलती से रिवर्स गियर डालने की कोशिश करते हैं, तो गाड़ी झटका खाकर रुक सकती है। इससे अंदर बैठे लोगों को चोट लग सकती है और पीछे से टक्कर का खतरा भी बढ़ जाता है।
ऑटोमैटिक कार में भी है रिस्क
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें इस मामले में थोड़ी सुरक्षित होती हैं। इनमें गियर लॉकिंग सिस्टम होता है, जिससे चलते वक्त रिवर्स या पार्क मोड में शिफ्ट करना मुमकिन नहीं होता। लेकिन अगर गियर लॉक खराब हो जाए और आप चलती गाड़ी में रिवर्स डालने की कोशिश करें, तो अंजाम वही होगा जो मैन्युअल कार में होता है।
सीखने में न करें जल्दबाजी
गाड़ी चलाना एक अहम कला है, जिसे सीखने में समय लगता है। लेकिन इस दौरान ऐसी गलतियां जानलेवा हो सकती हैं। इसलिए हमेशा शांत मन से गाड़ी चलाएं, गियर बदलते वक्त सावधानी बरतें और कभी भी चलती कार में रिवर्स गियर डालने की कोशिश न करें।