बीजापुर। जवानों ने की मानवता के मिशाल पेश की है,जवान न केवल नक्सलियों से जंगलो में लोहा लेते हैं,बल्कि अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों की सुरक्षा व उनकी सेहत का ध्यान भी रखते हैं,ऐसा ही एक खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर व तेलंगाना के बॉर्डर ईलाका कर्रेगुट्टा के पटेल पारा से आई,जँहा एक ग्रामीण की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ते ही ग्रामीणों की सूचना पर सुरक्षाबल के जवानों ने चार पहिया में डाल कर ट्रैक्टर के माध्यम से अपने कैम्प पहुंचाकर उसका ग्रामीण की ईलाज किया।
जवानों ने की मानवता की मिशाल पेश.बीमार ग्रामीण की ईलाज कर बचाई जान
अब ग्रामीण की हालात सुरक्षित व स्थिर बताई जा रही हैं,इस मानवीय पहल के बाद गांव के लोग जवानों के प्रति आभार जता रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सुरक्षा कर्मी केवल नक्सलियों से ही नही लड़ते,बल्कि हमारी जिंदगी की भी रक्षा करते हैं.