देवभोग: गरियाबंद जिले में सेटिन क्रेडिट केयर कंपनी के शाखा प्रबंधक उमाकांत पूरी द्वारा महिला समूह के लोन की राशि को गबन करने का मामला सामने आया। आरोपी को 6.54 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड शाखा देवभोग में महिला समूह ऋण योजना के अंतर्गत 6 लाख 54 हजार 802 रूपए की लोन राशि को अपने निजी उपयोग में खर्च कर गबन करने वाले आरोपी शाखा प्रबंधक उमाकांत पूरी को गरियाबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
शाखा प्रबंधक द्वारा 6.54 लाख की धोखाधड़ी
पीड़ित डी.आर.एम. ने देवभोग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी उमाकांत पूरी, जो 03 जनवरी 2023 से 24 फरवरी 2025 तक कंपनी में प्रबंधक के पद पर पदस्थ था, ने ग्राहकों से ली गई लोन राशि को कंपनी के बैंक खाते में जमा न कर खुद के खर्च में उपयोग किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(2) एवं 316(5) भा. न्याय. संहिता के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान बैंक स्टेटमेंट, GST प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र, फोन-पे स्कीनशॉट एवं ग्राहकों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी उमाकांत पूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।