राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ओंकार चौरे और योगेश ठाकुर ने वर्ष 2021-22 में यह धोखाधड़ी की थी।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी 12 लाख का दिया झांसा
वर्ष 2021 में पीड़ितों की मुलाकात आरोपी ओंकार चौरे उर्फ राजा से हुई थी, जिसने बताया कि महासमुंद जिले में राजस्व विभाग में चपरासी और लिपिक के पदों पर भर्ती निकली है। आरोपी ने यह भी दावा किया कि उसका एक परिचित योगेश ठाकुर कई लोगों को नौकरी दिला चुका है।
पीड़ितों ने दोनों आरोपियों की बातों में आकर नगद, बैंक ट्रांजैक्शन और फोन-पे के माध्यम से कुल 12 लाख रुपये उन्हें दे दिए।
शिकायत के बाद राजिम थाना पुलिस ने धारा 420, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से बैंक पासबुक, दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड जब्त किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में राजिम थाना पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने तत्परता से आरोपियों को पकड़ा और ठगी के मामले का खुलासा किया।