रायपुर। गरियाबंद जिले के राजिम विधायक रोहित साहू हरेली तिहार शामिल होने पहुंचे सिविल लाइन रायपुर स्थित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, अटल नगर नवा रायपुर स्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव,एवं मंत्री टंक राम वर्मा के निवास में छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली तिहार के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू विशेष रूप से शामिल हुए।
राजिम विधायक रोहित साहू ने हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री निवास में
उन्होंने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ कृषि उपकरणों की पूजा कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध परंपरा को सम्मान दिया। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की प्रमुख त्यौहारों में से एक है, जो ग्रामीण संस्कृति और कृषि उपकरण नागर, रापा, गईती, कुदारी और बहुत सारे जीवनशैली से जुड़ा हुआ यह औजार का पुजा कर पर्व मनाते है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।