World Championship Of Legends 2025: शिखर धवन सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस मैच में शामिल होने से इनकार किया था. इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जुलाई को एजबेस्टन में शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा। ‘इंडिया लीजेंड्स’ की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरॉन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. डब्ल्यूसीएल के आयोजकों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच रद्द करने के फैसले की जानकारी दी. (World Championship of Legends cancels India-Pakistan match)
अब सबसे बड़ा सवाल है
अब सबसे बड़ा सवाल है कि यदि दोनों टीमें ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ के फाइनल में पहुंचती है तो क्या भारत की चैंपियन टीम फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के साथ मैदान पर जाएगी. दरअसल, दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत ज़्यादा है. दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में आमने-सामने हो सकती हैं.
अगर दोनों टीमें नॉकआउट में आमने-सामने होती हैं, तो आयोजक क्या करेंगे?
बता दें कि आयोजकों की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो संभवतः इसे स्थगित या रद्द कर दिया जाएगा, और दोनों टीमों को संयुक्त चैंपियन घोषित किया जा सकता है.
सेमीफाइनल में दोनों टीम पहुंची तो क्या होगा ?
अगर वे सेमीफाइनल में भिड़ती हैं, तो स्थिति और भी पेचीदा हो जाएगी. अगर मैच रद्द हो जाता है, तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच सकती है. हालाकि आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है. लेकिन यह दूसरी टीम के साथ बहुत अन्याय होगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट का आगे भविष्य क्या है.
13 साल से पहले बच्चों को स्मार्टफोन देना बेहद खतरनाक, स्टडी में हुआ खुलासा
पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान ने कहा, तब WCLको हस्तक्षेप करना पड़ सकता है
वहीं, जब पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान से टूर्नामेंट के तत्काल भविष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “WCL तय कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेगा और आगे कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों टीमें नॉकआउट में फिर से आमने-सामने होती हैं, तो डब्ल्यूसीएल को हस्तक्षेप करना पड़ सकता है.”
उन्होंने कहा, “बाकी सभी मैच हो रहे हैं. टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं है. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए, हम अभी यही कह रहे हैं कि अगर हम सेमीफाइनल में पहुँचते हैं, तो चार टीमें होंगी और हम दोनों टीमों के बीच मैच नहीं खेलेंगे.”
कामिल ने यह भी पुष्टि की कि इस मैच के 2 अंक पाकिस्तान को दिए जाएंगे क्योंकि भारतीय टीम ने इस मुकाबले से नाम वापस ले लिया था. उन्होंने आगे कहा, “अगर हम फाइनल में पहुँचते हैं, तो उसके बारे में फैसला तब लिया जाएगा. और इस मैच के लिए, दो अंक हमें दिए जाएँगे, और नियमों के अनुसार हम इन अंकों के हकदार हैं.”