गरियाबंद। जिले में कच्ची महुआ शराब अवैध नशीली पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे “नया सेवरा अभियान” के तहत गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा एवं वन्य जीवों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत निगरानी और कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
52 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ़्तार
इसी क्रम में थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम मडेली रंगमंच के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी धनेश्वर सिंह ठाकुर (उम्र 39 वर्ष), निवासी कोकनाझर, वार्ड क्रमांक 08, थाना महासमुंद (हाल पता ग्राम मड़ेली, थाना छुरा) को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 52 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,400 बताई गई है, जब्त की गई।
पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर, गवाहों के समक्ष शराब जब्त की गई और आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना छुरा पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही, जिसकी आमजन व पुलिस प्रशासन द्वारा सराहना की जा रही है।