अभनपुर। पटेल होंडा अभनपुर के तत्वावधान में नगर में व्यापक रूप से हेलमेट जागरूकता और सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर में जन आंदोलन के रूप में रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को हेलमेट की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
पटेल होंडा ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान, नागरिकों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
कार्यक्रम के शुभारंभ पर पटेल होंडा के संचालक ईश्वर पटेल ने कहा, हेलमेट सिर्फ कानून का पालन नहीं बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है। इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को सिर की चोटों से बचाना और सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना है।
उन्होंने आगे बताया कि यह पहल होंडा सेफ्टी इंडिया मिशन के अंतर्गत संचालित की जा रही है और इसमें छत्तीसगढ़ सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। पटेल होंडा ने दोपहिया वाहन चालकों के दृष्टिकोण में बदलाव लाने के लिए जन जागरूकता को प्राथमिकता दी है।
मुख्य बिंदु:
- हेलमेट के उपयोग के लाभों पर जोर देते हुए लोगों को शिक्षित किया गया।
- नए परिवहन अधिनियम के अंतर्गत दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य है।
- सभी होंडा शोरूमों को निर्देशित किया गया है कि वाहन के साथ दो हेलमेट अनिवार्य रूप से दिए जाएं।
कार्यक्रम के दौरान पटेल होंडा द्वारा उपस्थित लोगों को हेलमेट गिफ्ट में दिए गए। कार्यक्रम में अभनपुर थाना प्रभारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष रोहित सोनी, नारायण सोनी, कुलदीप अग्रवाल, फतीश साहू जैसे वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों और सावधानियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य ऑटो सेंटर संचालक भागवत पटेल, ओम प्रकाश सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, पंकज डोटे, रोशन बारले, हेमंत साहू, तोरण साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि “हेलमेट पहनना आपकी ज़िम्मेदारी है, जो न सिर्फ आपकी, बल्कि आपके परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है।