Jos Buttler Created History: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 फॉर्मेट में 13000 या 13000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के सातवें, जबकि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मौजूदा समय में वह विटैलिटी ब्लास्ट मेन में शिरकत रहे हैं. जहां उन्होंने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टूर्नामेंट का एक मुकाबला 17 जुलाई को लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच लीड्स में खेला गया. यहां वह लंकाशायर की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 167.39 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाने में कामयाब रहे. इसी दौरान उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की.
बटलर से पहले इंग्लैंड की तरफ से यह खास कारनामा एलेक्स हेल्स हासिल कर चुके हैं. 36 वर्षीय हेल्स ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2009 से खबर लिखे जाने तक 503 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 499 पारियों में 29.90 की औसत से 13814 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और 87 अर्धशतक निकले.
वहीं बटलर ने टी20 फॉर्मेट में 2009 से खबर लिखे जाने तक 457 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 431 पारियों में 35.74 की औसत से 13046 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में बटलर के नाम आठ शतक और 93 अर्धशतक दर्ज है. ये रन उन्होंने 145.97 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
टी20 फॉर्मेट में 13000 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
14562 रन – क्रिस गेल – वेस्टइंडीज
13854 रन – कीरोन पोलार्ड – वेस्टइंडीज
13814 रन – एलेक्स हेल्स – इंग्लैंड
13571 रन – शोएब मलिक – पाकिस्तान
13543 रन – विराट कोहली – भारत
13395 रन – डेविड वॉर्नर – ऑस्ट्रेलिया
13046 रन – जोस बटलर – इंग्लैंड