बीजापुर आदिवासी बाहुल्य जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में बस्तर सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन्न हुई।
सांसद महेश कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने, माननीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक बस्तर पूरी तरह से नक्सलमुक्त हो जाएगा।
आदिवासी बाहुल्य जिला में शासन की योजनाओं
अतः केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन की अनेको महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित है। अतः केन्द्र और राज्य शाासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर शतप्रतिशत क्रियान्वयन जरूरी है। बीजापुर जिला में विपरीत परिस्थिति और कठिन चुनौतियों के बावजूद जिला प्रशासन जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है।
हमारे जांबाज जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथों में लिए हैं, जिससे जिला प्रशासन अब पूरी मुस्तैदी के साथ योजनाओं को पहुंचा रही है। हमें और भी बेहतर समन्वय के साथ पूरे समर्पण के भाव से योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है ताकि आदिवासी बाहुल्य बीजापुर जिला में निरंतर विकास की गति बढ़ते रहे।
कभी माओवादी के आतंक के रूप में जानने वाला जिला अब शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सड़क, बिजली, पानी, कनेक्टिविटी सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए मशहूर हो रहा है। बस्तर क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। जिससे विश्व पटल पर अब पर्यटन के लिए उभरते नजर आ रहा है। माओवाद के समूल खात्मे के बाद विकास की गति और तेज होगी। जिससे शासन-प्रशासन को और कड़ी मेहनत लगन और समर्पण के साथ पूरी ऊर्जा के साथ विकास के कार्यो में अपनी सहभागिता देनी होगी।
बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले के समग्र विकास हेतु संचालित योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन तथा योजनाओं के क्रियान्वयन मे आने वाली चुनौतियों को भी बताया।
जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं की प्रगति संबंधी जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किए। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, नरेगा, राष्ट्रीय आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय समाजिक, सहायता कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, क्रेडा, प्रधानमंत्री कृषि, सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय भूअभिलेख आधुनिकीकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आधारभूत संरचना, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा हुई।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बीजापुर सोनू पोटाम सहित जनपद अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं सीएमओ उपस्थित थे।