गरियाबंद। जिले में अवैध महुआ शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवभोग थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 46 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
46 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई को देवभोग पुलिस टीम देहात क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गिरसुल के साप्ताहिक बाजार चबूतरे में एक व्यक्ति हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब बेचने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बताए गए हुलिए के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भजन मांझी पिता नीमसिंग मांझी (30 वर्ष), निवासी ग्राम खजूरपदर, थाना देवभोग बताया। तलाशी के दौरान बाजार चबूतरे के नीचे छुपाकर रखी गई तीन जूट की बोरियों से कुल 46 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹4,600 आँकी गई है।
आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर वह कोई वैध अनुमति या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।