गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गजपल्ला वॉटरफॉल में युवती की डूबने से हुई दुखद घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। वन विभाग और पुलिस विभाग ने जिले के प्रमुख वॉटरफॉल स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है।
गरियाबंद गजपल्ला हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट
कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई गजपल्ला और चिंगरापगार वॉटरफॉल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है।
गांवों में मुनादी और जन जागरूकता वॉटरफॉल के आस-पास के ग्रामों में वन विभाग द्वारा मुनादी कर लोगों को सावधान किया जा रहा है।
नहाने और स्टंटबाजी पर सख्त रोक वॉटरफॉल में नहाने, सेल्फी लेने या स्टंटबाजी करने पर अब पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
बैनर-पोस्टर से चेतावनी प्रवेश मार्गों और पर्यटन स्थलों पर चेतावनी वाले बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
रास्तों पर लगे बैरिकेड गजपल्ला और चिंगरापगार वॉटरफॉल की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड लगाकर भीड़ को रोका जा रहा है। पुलिस और वन अमला दोनों स्थानों से पर्यटकों को वापस लौटा रहे हैं।
प्रशासन की अपील: पर्यटक सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें। प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें, लेकिन अपनी और दूसरों की सुरक्षा से समझौता न करें।