गरियाबंद/देवभोग। देवभोग थाना क्षेत्र के मुड़ागांव के ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर देवभोग गरियाबंद नेशनल हाईवे 130सी को जाम कर दिया। ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी कि गांव में हाई स्कूल और धान उपार्जन केंद्र खोला जाए, जिसे लेकर वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके थे, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
देवभोग: हाई स्कूल और धान उपार्जन केन्द्र की मांग
हाईवे जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह रास्ता खाली कराया गया। इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए।
एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों के साथ बातचीत हुई। प्रशासन ने चर्चा कर आंदोलन समाप्त करवाया, लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मांगें नहीं मानी गईं तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा और कृषि सुविधा से वंचित रहना अब और बर्दाश्त नहीं है, प्रशासन को जल्द फैसला लेना होगा।