बीजापुर: नक्सल प्रभावित मद्देड़ थाना इलाके में माओवादियों के लगाए बम की चपेट में 4 ग्रामीण आ गए. आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी गांव वालों को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है. घायल ग्रामीणों की हालत स्थिर बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE : विस का मानसून सत्र, पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त को दी गई श्रद्धांजलि
मद्देड़ थाना पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने बंदेपारा जाने वाले रास्ते पर बम को प्लांट किया था. जमीन के नीचे लगाए गए बम को ग्रामीण नहीं देख पाए. ग्रामीणों का पैर जैसे ही बम पर पड़ा प्रेशर बम जोरदार धमाके के साथ फट गए. ग्रामीण बंदेपारा के रास्ते दूसरे गांव की ओर जा रहे थे. जिस जगह पर बम को लगाया गया था वो धनगोल गांव के करीब है. ब्लास्ट में एक ग्रामीण का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है. बाकी तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
कार उड़ी और फिर…फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की गई जान, देखिए हादसे का VIDEO
बम धमाके में जख्मी सभी घायलों को शुरुआत में मद्देड़ इलाज के लिए लाया गया. शुरुआती इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया. जख्मी ग्रामीणों की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं. एसडीओपी बीजापुर मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जख्मी ग्रामीणों की हालत फिलहाल स्थिर है. सभी का इलाज जारी है