साउथ की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसे में स्टंटमैन की जान चली गई। यह हादसा पा रंजीत की आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान रविवार को हुआ। यह हादसा गाड़ी पलटने के एक जोखिमभरे स्टंट को फिल्माने के दौरान हुआ। उस दौरान स्टंटमैन एसएम राजू एसयूवी चला रहे थे। फिल्म अभिनेता विशाल ने इस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर स्टंटमैन को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने राजू के परिवार का पूरी तरह से साथ निभाने का वादा किया है। वहीं, इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
सावन में कब नहीं करना चाहिए रुद्राभिषेक? जान लें वरना हो जाएगा आपका अनर्थ
वीडियो में क्या आया नजर
राजू, तमिल ड्रामा सरपट्टा पारमबराय फिल्म के सीक्वल की शूटिंग में थे। यह फिल्म साल 2021 में आई थी। इसके सीक्वल के 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म के सेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राजू एसयूवी चलाते नजर आ रहे हैं। कार काफी तेजी से चल रही है। यह रैंप के ऊपर जाती है और फिर बैलेंस खो देती है। इसके बाद यह पलट जाती है। इसके बाद वहां मौजूद क्रू तेजी से कार की तरफ भागते हैं। वहां पर राजू को कार से बाहर निकाला जाता है।
CG Crime: सुलभ शौचालय में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष… युवक की हत्या, चाचा-भतीजे गिरफ्तार
विशाल ने दी श्रद्धांजलि
साउथ के मशहूर अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्टंटमैन की मौत पर अफसोस जताया है। उन्होंने लिखा है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू की गाड़ी पलटाने का सीन करते हुए मौत हो गई। विशाल ने आगे लिखा कि मैं राजू को काफी समय से जानता हूं। उन्होंने मेरी फिल्मों में भी बहुत से रिस्की स्टंट किए थे। वह बेहद बहादुर थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इसके आगे विशाल ने आने वाले समय में राजू के परिवार को सहारा देने की बात भी लिखी है।