क्रिकेट के खेल में अगले पल क्या हो जाए. इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है. यहां एक ओवर में आपको लगातार छह छक्के भी देखने को मिल सकते हैं और यही ओवर बिना किसी रन के भी गुजर सकता है. मगर क्रिकेट के मैदान में एक गेंदबाज को लगातार अपने दो ओवरों में हैट्रिक लेन का मौका अबतक नहीं मिला था. मगर यह करिश्मा भी अब हो चुका है. टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन सिक्स का एक मुकाबला पांच जुलाई 2025 को इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब और केसग्रेव के बीच खेला गया. जहां कोलचेस्टर की तरफ से शिरकत करते हुए यूनाइटेड किंगडम के क्लब क्रिकेटर किशोर कुमार साधक प्रचंड लय में नजर आए. यहां उन्होंने अपने दो ओवरों में लगातार दो बार हैट्रिक लेते हुए सबको हैरान कर दिया.
क्या सच में Air Pollution की वजह से हो सकता है Brain Tumor, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
20 रन खर्च कर चटकाए छह विकेट
मैच के दौरान यूके स्थित इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब के लिए बतौर स्पिनर शिरकत करने वाले किशोर कुमार साधक ने इस मुकाबले में कुल छह ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 20 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
पांच बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड
केसग्रेव के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने कुल पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. जिसमें पॉल केंड्रिक, चिरन रेड्डी, जैक विन्न, पैरी मिन्हास और डायलन कार्टर का नाम शामिल है. इसके अलावा उन्होंने जेक थॉम्पसन को अर्जुन प्रभु के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
‘हार नहीं मानेंगे, जल्द मिलते हैं’: कनाडा में खालिस्तानी हमले के बाद कपिल शर्मा के कैफे ने क्या कहा?
इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो केसग्रेव की तरफ से इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की टीम को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे उन्होंने 21 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया.
गेंदबाजी में कहर ढाने वाले साधक बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए कारगर साबित हुए. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 14 रनों की पारी खेली.
जीत के बाद साधक का बयान
बीबीसी एसेक्स के कार्यक्रम अराउंड द विकेट में साधक ने उस पल के बारे में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, ‘जब मैंने देखा कि अंतिम खिलाड़ी आउट हो गया है. उसके बाद मेरी खुशी का पैमाना सातवें आसमान पर था. वह काफी अद्भुत पल था.’