CG Weather : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसूनी तंत्र सक्रिय है। पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। आज गुरुवार को प्रदेश में भारी से भारी बारिश, गरज चमक और बिजली गिरने की संभावना है। आगामी छह दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
आज प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के आसार हैं। मानसूनी तंत्र सक्रिय होने से भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं। कहीं-कही बाढ़ से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसके लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में येलो अलर्ट
प्रदेश के इन जिलों जैसे कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, कांकेर और बीजापुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रायगढ़, जांजगीर चांपा, गरियाबंद, कोरबा, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, राजनंदगांव, दुर्ग, बालोद और कांकेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से भारी बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।