Nagpanchami kab hai 2025 : हिन्दू धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व है. यह पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता इस दिन नागों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इस दिन लोग दूध, फूल और चंदन चढ़ाकर नागों की पूजा करते हैं. लेकिन इस बार लोगों को नाग पंचमी की तारीख को लेकर थोड़ी कंफ्यूजन बनी हुई है. कोई 28 तो कोई 29 जुलाई को मनाने की बात कर रहा है. ऐसे में आइए हम आपको पंचांग के अनुसार बताते हैं नाग पंचमी का पर्व किस दिन मनाया जाएगा…
आज बीजेपी मेयर शामिल होंगे मैनपाट प्रशिक्षण शिविर में फिर होगा समापन
नागपंचमी कब है 2025? When is Nag Panchami in 2025?
इस साल श्रावण मास की पंचमी 28 जुलाई को दोपहर 12:40 से शुरू होकर 29 जुलाई दोपहर 3:15 बजे तक रहेगी. मान्यतानुसार नागपंचमी की पूजा दिन में की जानी चाहिए, इसलिए 29 जुलाई को ही नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा.
नदी पर बना पुल ढहा, कई वाहन गिरे पानी में; हादसे में मौत की भी आशंका
कैसे करें नाग पंचमी को नाग देवता की पूजा? How to worship the snake god on Nag Panchami?
पूजा की तैयारी
- सबसे पहले स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- फिर पूजा स्थल को साफ करें और गंगाजल छिड़कें.
- नाग देवता की प्रतिमा या चित्र स्थापित करिए.
- अंत में पूजा के लिए जरूरी सामग्री जैसे कि फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, पंचामृत पूजा थाली में रखें.
पूजा विधि
- सबसे पहले नाग देवता की प्रतिमा या चित्र को पंचामृत से स्नान कराएं.
- फिर फूल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि चढ़ाएं.
- इसके बाद नाग पंचमी की कथा पढ़ें.
- पूजा के दौरान नाग देवता के मंत्रों का जाप करें- “ॐ नवकुलाय विद्महे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प प्रचोदयात्“.
- फिर अंत में आरती करें और प्रसाद बांटें.
नाग पंचमी का महत्व – Significance of Nag Panchami
- नाग देवता की पूजा करने से सर्पों का डर दूर होता है.
- वहीं, पंचमी की पूजा करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
- मान्यता है नाग देवता की पूजा करने से पुत्र प्राप्ति की कामना भी पूरी होती है.