Gariaband जिले में परिवहन विभाग के द्वारा बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट, हेलमेट के उपयोग को लेकर एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर सघन कार्यवाही की जा रही है। नम्बर प्लेट बनवाने पूर्व में भी विशेष शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया था। अब विभाग द्वारा बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट के वाहनों पर चालानी कार्यवाही शुरू हो गई है।
एचएसआरपी नंबर प्लेट देवभोग ब्लॉक में बनवाने 13 जुलाई तक लगेगी शिविर
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 01 अप्रैल 2019 के पूर्व के समस्त वाहनों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है, जिसके अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा देवभोग ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 08 जुलाई मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन देवभोग में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 09 जुलाई बुधवार को पंचायत भवन कैंटपदर, 10 जुलाई गुरूवार को पंचायत भवन करचिंया, 11 जुलाई शुक्रवार को पंचायत भवन बतराबहली में, 12 जुलाई शनिवार को पंचायत भवन मुंगझर में और 13 जुलाई रविवार को पंचायत भवन मोखागुड़ा में शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें नागरिक उपस्थित होकर अपनी एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने के संबंध में आवेदन कर सकते हैं।
जिला स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 9981329779 से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने हेतु वाहन की आर.सी. बुक, आधार कार्ड (छायाप्रति) एवं मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर आवेदन भी किया जा सकता है।