रायपुर: आज ईओडब्ल्यू छत्तीसगढ़ में हुए 2100 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में चालान पेश करेगी। सभी चालान लेकर ईओडब्ल्यू अफसर कोर्ट पहुंच गए हैं। कांग्रेस शासन काल में नकली होलोग्राम से शराब बेचकर यह घोटाला किया गया था। वहीं 28 आबकारी अधिकारी कोर्ट में पेश होगे । इनमें एक महिला आईएएस अफसर के पति भी शामिल हैं।सभी अधिकारी कोर्ट में पेश होंगे। कोर्ट ने सभी अधिकारियो को नोटिस जारी कर तलब किया है।
Microsoft ने पाकिस्तान में बंद किया 25 साल पुराना ऑफिस, जानें ऑपरेशन बंद करने की बड़ी वजह
जांच के दौरान ACB/EOW ने सभी से लंबी पूछताछकी है।सभी आबकारी अधिकारी अपनी जमानत याचिका लगा सकते है ।सभी 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान भी पेश हो सकता है ।एक एक करके अफसर और अन्य संबंधितों के नाम से चालान तैयार किया गया है।
बता दें कि आबकारी विभाग ने गत 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था, जिसे विधि विभाग ने 20 मई को मंजूरी दे दी थी. विधि विभाग की मंजूरी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग यानी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हस्ताक्षर का इंतजार था, जो अब मिल चुका है. मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ईओडब्ल्यू/एसीबी न्यायालय में पूरक चालान पेश करने की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया और शनिवार को न्यायालय में पेश होने की तिथि निर्धारित की गई।