छिंदौला का उपसरपंच बना युवा नेता अमृत पटेल विकास कार्यों एवं मूल सुविधाएं देंगे जोर
गरियाबंद। छिंदौला ग्राम पंचायत में अमृत पटेल उपसरपंच पद के लिए 15 में से 13 मत पर जीत हासिल कर दर्ज कर अपनी लोकप्रियता साबित की, शिक्षित सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से वे गांववासियों की पहली पसंद बना। यूथ कांग्रेस बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के अध्यक्ष अमृत पटेल ग्राम पंचायत छिंदौला के नवनिर्वाचित उपसरपंच बनने पर सरपंच श्रीमती फूलन ध्रुव , वरिष्ठ पंचगण सेवाराम पटेल,रूक्मणी बाई,राजकुमार दिवान,सावित्री यादव,रमेश ध्रुव,डोंगे दिवान, घनश्याम हलबा,भानी बाई ध्रुव,सौहाद्री बाई ध्रुव,धात्री सहारा,लेखिन ध्रुव,गणेशी ध्रुव,उमा सोनवानी ऋषि पटेल हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही गांववासियों ने अमृत पटेल को बधाइयां दीं और उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होने की उम्मीद जताई। जीत के बाद अमृत पटेल ने अपने समर्थकों और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा गांव के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करता रहेगा।
कहा कि अमृत पटेल की अगुवाई में पंचायत में पारदर्शिता और जनहित के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि वे अपनी नई पारी में भी पहले की तरह पूरी निष्ठा से काम करुंगा और पंचायत को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाउंगा।